Patna/Munger News जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा,

बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक रहे शैलेश कुमार ने आज जनता दल (यूनाइटेड) से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में उनके जैसे कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए कोई स्थान नहीं रह गया है।
शैलेश कुमार ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वे लंबे समय से पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक काम करते रहे, लेकिन हाल के दिनों में संगठनात्मक दिशा और नेतृत्व की कार्यशैली से वे असहमत हैं। उन्होंने कहा — “जदयू अब अपने मूल विचारों से भटक चुकी है। जनसेवा के लिए राजनीति में आया था, परंतु अब व्यक्तिगत स्वार्थ और अवसरवाद हावी हो गया है।”
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास और सुशासन की दिशा में कई योजनाओं पर काम किया, परंतु वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में आम जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान की जगह अब केवल दिखावा बचा है।
इस्तीफे के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि शैलेश कुमार आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी अन्य दल से जुड़ सकते हैं या स्वतंत्र रूप से अपनी राजनीतिक राह चुन सकते हैं। हालाँकि उन्होंने फिलहाल किसी नई पार्टी में शामिल होने की बात से इनकार किया है।
जदयू नेतृत्व की ओर से अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि शैलेश कुमार बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रहे हैं और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक चुने गए हैं। वे अपनी साफ-सुथरी छवि और क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जाने जाते हैं।