हेब्रोन मिशन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन

हेब्रोन मिशन स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उत्साह, जोश और उमंग के साथ हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित किया गया। तीन दिनों तक चले इस स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स में शानदार प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया।

समापन दिवस पर शॉट पुट (सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स), कैंडल रेस (गर्ल्स), पुश-अप्स (बॉयज), मार्बल इन स्पून रेस (गर्ल्स), स्किपिंग (सीनियर गर्ल्स), 50 मीटर रेस (किड्स), नीडल रेस (जूनियर गर्ल्स), टग ऑफ वार (जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स) तथा वॉलीबॉल (सीनियर बॉयज) जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने भरपूर उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
तीनों दिनों के सम्मिलित अंकों के आधार पर ब्लू हाउस 62 अंकों के साथ चैंपियन घोषित किया गया। ग्रीन हाउस 60 अंकों के साथ उपविजेता रहा, जबकि येलो हाउस ने 57 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेड हाउस 51 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।
प्राचार्य पी. सी. प्रसाद ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और अनुशासन को बढ़ाता है। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि स्कूल निरंतर ऐसे आयोजन कर छात्रों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
समापन पर मुख्य अतिथियों ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का समापन स्कूल प्रांगण में जयघोष और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ।




