राजनीतिलोकल न्यूज़
जद(यू) का सदस्यता अभियान सह सम्मान समारोह आयोजित,

जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर नगर परिषद के नव-निर्मित मैरेज हॉल में जनता दल यूनाइटेड द्वारा सदस्यता अभियान सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ बब्बू ने की।
इस अवसर पर जमालपुर विधानसभा के विधायक सह जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, नगर सभापति पार्वती देवी तथा विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस क्रम में अनेक कार्यकर्ताओं ने अतिथियों के कर-कमलों द्वारा जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की।
समारोह को संबोधित करते हुए उपस्थित नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका तथा आगामी राजनीतिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान करते हुए एकजुट होकर संगठन को सशक्त बनाने पर बल दिया।
पूरे आयोजन में कार्यकर्ताओं के उत्साह और संगठनात्मक एकजुटता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।




