Munger News दशहरा रावण वध कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण,

आगामी दशहरा पर्व पर पोलो मैदान में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारी का आज जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद तथा रामलीला मैदान दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रावण दहन कार्यक्रम के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, किला के मुख्य द्वार सहित पूरे मार्ग पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सुरक्षा की दृष्टि से रावण की प्रतिमा के पास बैरिकेडिंग, आमजन के प्रवेश और निकास की स्पष्ट व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु माइकिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।