जमालपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने शहर के बराट चौक पर वार्ड पार्षद साईं शंकर के अध्यक्षता में बैठक की। शहर में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय शील गौतम के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण शहर में व्याप्त कुव्यवस्था व्याप्त है। साईं शंकर ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के 36 वार्ड में मात्र 22 वार्ड में ही नगर परिषद के द्वारा आंशिक रूप से जल की आपूर्ति की जा रही है। इन सभी वार्डों में भी पिछले कुछ दिनों से दूषित जल की आपूर्ति की जा रही थी। इसके अलावा जिंदल पाइप लाइन में पिछले 15 दिनों से जल आपूर्ति बंद कर देने के कारण रेलवे लाइन के पश्चिम की तरफ स्थित कई वार्डों में जल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गई है। अन्य वार्डों में नियमित रूप से शुद्ध जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, पंकू पासवान,राकेश कुमार आदि ने कहा कि शहर में पर्व त्यौहार का समय निकट आ जाने के बावजूद शहर के सड़कों एवं नाले की सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। विश्वकर्मा पूजा जैसे खास दिनों में भी शहर की जल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।
वार्ड प्रतिनिधि गौतम आजाद, दीपक कुमार उर्फ पेशेंट आदि ने कहा कि शहर में कई जगह जल जमाव की स्थिति है। जिसके कारण आम लोगों में डेंगू, मलेरिया आदि फैल जाने का भय व्याप्त है। शहर की कई स्ट्रीट लाइट महीनो से बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा शहर के मुख्य सड़कों के निर्माण हेतु मार्च महीने में ही फंड स्वीकृत हो जाने के बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण जून माह में टेंडर हो जाने के बावजूद सड़कों का निर्माण अब तक नहीं कराया गया। जिसके कारण दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा के समय आम लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी आएगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 48 घंटे के अंदर शहर की चरमराई हुई इन सभी व्यवस्थाओं को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दुरुस्त करने का पहल नहीं किया जाता है तो 18 सितंबर को नगर परिषद में बुलाए गए बोर्ड की बैठक में इसे जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।