तेज रफ्तार हाइवा ने नौवीं की छात्रा को कुचला, मौके पर मौत,
संग्रामपुर में सड़क हादसे के बाद उग्र प्रदर्शन, दो घंटे तक जाम,

जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौवीं कक्षा की छात्रा सपना कुमारी (14) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाइवा वाहन का शीशा तोड़ दिया और संग्रामपुर–गंगटा मुख्य मार्ग सहित सुल्तानगंज–देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
मृतका की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव निवासी मुकेश यादव की पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि सपना अपनी छोटी बहन नैना के साथ साइकिल से एसबीआरटी कन्या उच्च विद्यालय, संग्रामपुर में परीक्षा देने जा रही थी। इसी दौरान स्टेट बैंक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे सपना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन नैना बाल-बाल बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही तारापुर, संग्रामपुर और हरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही तारापुर के एसडीओ और डीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से तेज रफ्तार वाहनों और घने कोहरे के कारण जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा प्रभावी नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास शुरू कर दिया है।




