कला संस्कृतिलोकल न्यूज़

हेम्ब्रोन मिशन स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, बनाना बॉय गोपाल का वैज्ञानिक प्रदर्शन रहा आकर्षण,

हेम्ब्रोन मिशन स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ वेलकम सॉन्ग से हुआ। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्साह और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, भारत के youngest scientist बनाना बॉय गोपाल, चार्ली चैप्लिन द्वितीय हीरो राजन कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं शिबू सर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
हर्षिता एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम को खास बना दिया। इसके बाद प्राची एंड पार्टी ने “यह चांद कोई दीवाना है”, द्वितीय हीरो राजन कुमार ने “गोरों की ना कालों की दुनिया है दिल वालों की”, मोनू एंड पार्टी ने “दिल ना दिया तो क्या किया” गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। अनुष्का ने योगा डांस से सभी को प्रभावित किया।
आशिष ईशु द्वारा प्रार्थना की गई, जबकि शिबू सर ने ईसा मसीह के जन्म और उनके संदेश को पढ़ते हुए कहा कि मानवता की रक्षा के लिए परमेश्वर ने मनुष्य रूप में ईसा मसीह को धरती पर भेजा।
विद्यालय के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर एक्टिविटी पर आधारित ड्रामा प्रस्तुत कर सामाजिक संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में राधिका एंड पार्टी की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही।
भारत के youngest scientist बनाना बॉय गोपाल ने अपने वैज्ञानिक प्रयोगों का प्रदर्शन करते हुए केले के पौधे से थर्मोकोल और प्लास्टिक पेपर बनाने की अपनी खोज को दिखाया। उन्होंने प्लास्टिक को पानी में घोलकर उसका प्रयोगात्मक प्रदर्शन भी किया और कहा कि “देश को आगे ले जाना केवल देश की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मेरी भी जिम्मेदारी है।”
विद्यालय के प्राचार्य पी.सी. प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, पढ़ाई के माध्यम से समाज के विकास में योगदान देने और सफल नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए प्राचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!